नई दिल्ली: कोरोना के बढ़े मामले, पॉजिटिविटी रेट पहुंची 4 फीसदी

437

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्‍ली में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए ऐसे में कोरोना पॉजिटिव रेट ‘बढ़कर 3.95% तक पहुंच गया है। इस वर्ष 3 फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब इतने केस दर्ज किए गए। ऐसे में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 अप्रैल को DDMA की बैठक बुलाई गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और पूरे स्कूल या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए।