नवरात्रि के दिनों में माता को अर्पित करें ये चीजें

508

मां दुर्गे को प्रसन्न करने के लिए भक्त नवरात्रि के दिनों में नौ दिनों तक उपवास रख उनकी पूजा अर्चना करते हैं। आइये जानते हैं मातारानी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के दिनों में किन चीजों को अर्पित करना चाहिए….

नवरात्रि के दिनों में इन बातों का रखे ध्यान……

मां दुर्गे को लौंग और कपूर की आरती बहुत पसंद है।

गुड़हल, कमाल और गुलाब का फूल मां को अत्यधिक प्रिय है।

कलश के साथ सदैव दीपक अवश्य स्थापित करें।

मां को सिंदूर, हल्दी और लाल चन्दन का टीका लगाएं।

मातारानी को 9 कमलगट्टे अर्पित करें।

बेलपत्र और समी की पत्तियों से मां प्रसन्न होती हैं।

अगर आप अखंड दीपक नहीं जला सकती हैं तो पूजा के वक्त अवश्य दीपक जलायें।