विदेश मंत्री एस. जयशंकर 5 दिवसीय मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए हुए रवाना

504

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को मालदीव और श्रीलंका के पांच दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि जयशंकर की यात्रा मालदीव और श्रीलंका के उनके समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद और जीएल पेइरिस द्वारा निमंत्रण के बाद हुई है।

जयशंकर शनिवार को मालदीव के अड्डू शहर पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से होगी और शाहिद के साथ चर्चा करेंगे।

बता दें कि दो दिवसीय यात्रा में द्विपक्षीय विकास सहयोग से संबंधित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे, साथ ही कई प्रमुख भारत समर्थित परियोजनाओं का उद्घाटन होगा जो मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगे। 28-30 मार्च तक जयशंकर की श्रीलंका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत होंगी।