आज है शीतला अष्टमी, रोग नाश के लिए आज के दिन जरूर करें ये काम

474

चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को शीतला अष्‍टमी मनाई जाती है। इस साल आज यानी कि 25 मार्च को शीतला अष्‍टमी पड़ रही है। इसे बसौड़ा पूजा भी कहा जाता है। इस दिन घरों में चूल्‍हा नहीं जलाया जाता और शीतला माता को भी बासी खाने का भोग लगाया जाता है।

पूर्वजों के अनुसार इस दिन को मौसम बदलने का सूचक भी माना जाता है, यानी आज से गर्मियों की शुरुआत हो जाती है और इसके बाद से बासी भोजन नहीं करना चाइए।

रोग मुक्ति के लिए ऐसे करें आरोग्‍य की देवी शीतला माता की पूजा
मान्‍यता है कि जिन लोगों पर माता शीतला की कृपा हो जाटी है उनकी सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं और वो हमेशा स्वस्थ रहता है
स्‍कंद पुराण के अनुसार शीतला माता अपने भक्‍तों की बीमारियों से रक्षा भी करती हैं।
शीतला अष्‍टमी की पूजा करने के बाद शीतलाष्टक स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए।
नियमित रूप से यदि रोजाना सुबह इस पाठ को पढ़ें तो व्‍यक्ति रोग मुक्‍त रहता है।