हफ्ते में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

270

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द ही निपटा लें क्योंकि मार्च के बचे एक सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बैंक के प्रमुख विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने यह जानकारी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक यूनियन ने 28 और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को हड़ताल की घोषणा की है, जिससे पहले शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेगी। यानि इस महीने लगातार चार दिन बैंकों के कामकाज पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं, हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।