भारत में कोरोना संक्रमण के 4,575 नए मामले दर्ज, 145 लोगों की हुई मौत

510

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर अब खत्म होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए, यही नहीं अब एक्टिव मरीजों को लेकर भी राहत की घबर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार आंकड़ा जारी किया जिसके अनुसार 145 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 46,962 रह गई है।