कश्मीर में 2 साल बाद अब फिर से खुले ऑफलाइन स्कूल

696

कोरोना महामारी के चलते कश्मीर भर के स्कूल दो साल से बंद या ऑनलाइन चल रहे थे। हालांकि अब बुधवार को 2 साल बाद स्कूल ऑफलाइन शिक्षा के लिए खुल गए। बुधवार को मुस्कुराते हुए बच्चों और माता-पिता ने दिन की शुरूआत खुशी के साथ की। माता-पिता, बच्चों और शिक्षकों के बीच राहत का माहौल था।

बता दें कि घाटी में सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं। बच्चे अपने स्कूलों के खुलने से काफी खुश है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों के लिए पहले कुछ हफ्तों तक यूनिफॉर्म पहनना जरूरी नहीं है।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्कूल अकादमिक और अन्य गतिविधियों को सही तरीके से शुरू करें। जिन छात्रों की स्कूल ड्रैस तैयार नहीं है, वे कछ समय के लिए कैजुअल में आ सकते हैं।