Mahashivratri Wishes: महाशिवरात्रि पर अपने करीबियों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

1262

आज यानि 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है और हिंदू धर्म में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं। इस खास मौके पर आप भी अपने करीबियों को भेजें खास बधाई संदेश……

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो: आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

वो भोला है,
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर,
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर,
सब बोलें बम बम मचाएं शोर,
तुम भी भज लो हम भी भज लें,
ॐ नमः शिवाय गाओ चारों ओर.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।