कोरोना महामारी के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 43.50 करोड़ से अधिक दर्ज हुए मामले

897

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 43.51 करोड़ हो गए हैं। वहीं महामारी से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59.4 लाख दर्ज की गई है। जबकि 10.48 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

सोमवार सुबह नए अपडेट में यह सामने आया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 435,174,068, 5,948,306 और 10,486,610,798 हो गई है।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,916,117 मामले आ चुके हैं, जबकि 513,724 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,776,794 मामले आ चुके हैं जबकि 649,437 लोगों की मौत हुई हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें रूस (343,934), मेक्सिको (318,014), पेरू (210,407), यूके (161,797), इटली (154,560), इंडोनेशिया (148,073), कोलंबिया (138,693), फ्रांस (139,149) , ईरान (136,631), अर्जेटीना (126,120), जर्मनी (122,696), यूक्रेन (112,459) और पोलैंड (111,316) शामिल हैं।