पीएम मोदी आज इंदौर में करेंगे बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन, जानें क्या होगी खास बात

280

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार दोपहर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर के गोबर-धन नामक बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने हाल में ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना 2.0 को लान्च किया जिसका मकसद शहरों को कचरा मुक्त बनाने का है। आइए जानते हैं इस प्लांट की खासियत क्या होगी…..

जानें प्लांट की खूबियां-

इस प्लांट के माध्यम से एक दिन में 550 टन अलग किए हुए गीले जैविक कचरे को ट्रीट करने की क्षमता होगी।
इससे प्रतिदिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और प्रतिदिन 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होने की उम्मीद है
इस परियोजना से कई पर्यावरण संबंधी लाभ भी हो सकते हैं जैसे – ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, उर्वरक के रूप में जैविक खाद के साथ साथ हरित ऊर्जा प्रदान करना।
ये जैविक खाद कृषि और बागवानी जैसे उद्देश्यों के लिए रासायनिक उर्वरकों की जगह लेने में मदद करेगी।
इंदौर नगर निगम इस प्लांट के जरिए उत्पादित सीएनजी का न्यूनतम 50 फीसद खरीदेगा और अपनी तरह की एक नई पहल में 400 सिटी बसें सीएनजी पर चलाएगा। सीएनजी की शेष बची मात्रा खुले बाजार में बेची जाएगी।