संकट मुक्ति के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, बजरंगबली होंगे प्रसन्न

542

आज मंगलवार का दिन है और यह दिन प्रभु हनुमान जी को समर्पित होता है। श्रीराम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कोई हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो कोई सुंदरकांड का पाठ करता है। कोई बजरंगबली कहता है तो कुछ इन्हे संकट हरने वाले संकट मोचक भी कहते हैं। आज हम आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय बताएंगे…..

मंगलवार को करें व्रत

मंगलवार का व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ लाल कपड़े पहन लें। घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें जिसमें भगवान हनुमान की मूर्ति या चित्र के साथ भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें। अब विधि पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना करें।
पूजा के दौरान श्री हनुमान को लाल वस्त्र, सिंदूर और लाल फूल अर्पित करें। कथा, सुंदर काण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद आरती करें और हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाएं।

मंगलवार व्रत के दौरान इस मंत्र का करें जाप

अगर आप मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो लाल चंदन की माला से 108 बार नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।
ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगलवार को करें ये उपाय

मंगलवार को सुबह और शाम बजरंगबली के सामने लाल रंग की बाती वाला दीपक जलाएं।
हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन बंदरों को चने खिलाएं।
मंगलवार के दिन मंदिर में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और गरीबों और जरूरतमंदों में इस प्रसाद का वितरण करें।
सिंदूर और चमेली का लेप बनाकर हनुमान जी की मूर्ति पर लगाएँ।
मंगलवार को 108 तुलसी की पत्तों पर राम राम लिखकर हनुमान जी को पहनाएं।