Basant Panchami 2022: मां सरस्वती को ध्यान कर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

956

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल वसंत पंचमी 5 फरवरी यानि शनिवार को मनाई जा रही है। वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। मटा सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन माता को सफेद या पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग के पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर आफ्नो को भेजें नीचे दिए गए खास शुभकामनाएं……

अपनों को भेजें ये वसंत पंचमी की शुभकामनाएं….

इस वसंत पंचमी पर मां सरस्वती आपको विद्या का वरदान दे
जिससे आपकी दुनिया जगमगा उठे
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहार

जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मां का आशीर्वाद आपको मिले हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

बागों में बहार है आई,
भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में
जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत ऋतु है आई
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।