यूपी में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा 20 करोड़ के पार

1086

उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक नया कीर्तिमान बना लिया है। बता दें कि यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां अब तक 20 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा यहां सैम्पल की जांच भी सवा नौ करोड़ के पार हो गई हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो बीते 29 नवंबर को यूपी में 16 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज एक माह में प्रदेश में 04 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया गया।

यूपी के बाद दूसरे स्थान पर 13.32 करोड़ टीका का डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां न केवल नए केस कम मिल रहे हैं, बल्कि रिकवरी दर भी बेहतर है। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 86 हजार 552 सैम्पल की टेस्टिंग में 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 38, लखनऊ में 26, मेरठ में 27, महराजगंज में 19 और गाजियाबाद में 17 केस सहित कुल 193 नए केस भी मिले।

इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 645 है। अब तक 16 लाख 87 हजार 799 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश के 18 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य

राज्य टीकाकरण

1-उत्तर प्रदेश – 20.00 करोड़
2- महाराष्ट्र – 13.32 करोड़
3-पश्चिम बंगाल- 10.42 करोड़
4-मध्य प्रदेश- 10.22 करोड़
5- बिहार – 9.93 करोड़।