भारत में कोरोना वायरस के 6,984 नए मामले दर्ज़, 247 लोगों की मौत

227

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,984 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 247 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।

देश में मंगलवार को दैनिक कोरोना मामलों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने क मिली, दरअसल तब कोरोना के 5,784 नए मामले दर्ज किए गए, जो 571 दिनों में सबसे कम है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में हुई नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,76,135 हो गई है।

कोरोना के बीते 24 घंटे में 8,168 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,46,931 हो गई है। भारत में वर्तमान में कोरोना के 87,562 सक्रिय मामले हैं। देशभर में कुल 11,84,883 टेस्ट किए गए। इसी के साथ भारत में अब तक टेस्ट की संख्या बढ़कर 65.88 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

बीते 24 घंटे में लोगों को 68,89,025 वैक्सीन खुराक देने के साथ ही भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 134.61 करोड़ तक पहुंच गया है। यह सत्र में 1,41,10,887 के माध्यम से हासिल किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 16.49 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।