भारत: कोरोना के 28,326 नए मामले आए सामने, 85 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण

279

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 28,336 नए मामले सामने आए हैं जबकि 260 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देशभर में 85 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में कुल 2,034 मामलों की वृद्धि देखी गई है, जिससे भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 3,03,476 हो गए हैं, जो भारत के कुल कोविड मामलों के एक प्रतिशत से भी कम है। भारत में कोरोनावायरस के कुल सक्रिय मामले 0.90 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, महामारी से भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.77 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 26,032 लोग कोविड से उबर चुके हैं, जिससे कुल रिकवरी डेटा 3,29,02,351 हो गया है।

देशभर में टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,88,945 परीक्षण किए गए। भारत में अब तक 56,32,43,245 से ज्यादा परीक्षण किए हैं। भारत में साप्ताहिक पॉजिटिव दर 93 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है और वर्तमान में 1.98 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी पिछले 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है और वर्तमान में 1.90 प्रतिशत है।

सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में कुल 68,42,786 टीके लगाए गए। भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 85 करोड़ से अधिक हो गया है और रविवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 85,60,81,537 है। यह 83,64,110 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।