ओलंपिक: तलवारबाजी में भवानी ने रचा इतिहास, साब्रे मे जीतीं

419

भारतीय फेंसर ने सीए भवानी देवी ने अपने पहले ओलंपिक अभियान में शानदार शुरूआत की और सोमवार को महिला व्यक्तिगत साब्रे के अपने शुरूआती दौर में 15-3 से आसान जीत दर्ज की।

भवानी ने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर राउंड आफ 32 में प्रवेश किया और ओलंपिक में कोई मैच जीतने वाली भारत की पहली तलवारबाज बन गईं।

यह एक ऐतिहासिक दिन था जब भारत ने ओलंपिक में तलवारबाजी में अपनी शुरूआत की। यह एक ऐसा खेल है, जो 1896 से ही ग्रीष्मकालीन खेलों का हिस्सा है।

अपने बचाव के दम पर दुनिया की 42वें नंबर की भवानी देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की बढ़त को रद्द कर दिया। भारतीय ने फर्स्ट पीरियड के समाप्त होने तक 8-0 की लीड ले ली। दूसरे में, भवानी देवी ने हमला किया और अपनी जीत पर मुहर लगाने के लिए अपनी इच्छा से ओपनिंग की।

इसके बाद अब भवानी देवी दुनिया की तीसरे नंबर की फ्रांस की मानोन ब्रुनेट से भिड़ेंगी।