CWG 2022: विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने Boxing में जीता गोल्ड

691

निकहत जरीन ने विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर लगभग तीन महीने बाद राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। तेलंगाना की मुक्केबाज के सामने चुनौती थी कि वह विश्व चैंपियनशिप में 52 से अपना वजन 50 किलोग्राम तक कम कर लें, क्योंकि यह भार वर्ग है जो एशियाई खेलों और ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा है। निकहत ने इस चुनौती का सामना किया और यह उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल के साथ उसके मुकाबले से स्पष्ट था। उन्होंने फाइनल में विरोधी पर 5-0 से बड़ी जीत दर्ज की।

बता दें कि राष्ट्रमंडल गेम्स में निकहत का यह पहला गोल्ड है, जो कि उनका टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति है। इससे पहले वह 2018 में खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई क्योंकि वह मैरी कॉम से ट्रायल में हार गईं थीं। निकहत पहले दौर से हावी रही, पांच जजों में से प्रत्येक से 10 अंक जीते।