अमेरिका में महामारी के दौरान 1.5 साल कम हुई जीवन प्रत्याशा

344

कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को बेहद बुरी तरह प्रभावित किया है। यही वजह है कि महामारी के दौरान अमेरिका में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 1.5 साल घटकर 2020 में 77.3 प्रतिशत हो गई है, जोकि 2003 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स ने बताया कि कोविड-19 मौतों ने सामान्य अमेरिकी आबादी के बीच जीवन प्रत्याशा में गिरावट का लगभग 74 प्रतिशत योगदान दिया। अन्य 11 प्रतिशत गिरावट दुर्घटनाओं या अनजाने में हुई चोटों से होने वाली मौतों में वृद्धि के कारण हो सकती है।

वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, 1942 और 1943 के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अमेरिका में जीवन प्रत्याशा में 2.9 वर्ष की गिरावट आई थी।