पासवान से मिला ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल, एथेनॉल प्रौद्योगिकी साझेदारी पर की चर्चा

350

ब्राजील की कृषि, पशुधन और आपूर्ति मंत्री टेरेजा क्रिस्टीना कोरिया दा कोस्टा डायस की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री से मिला।

  ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय खाद्य मंत्री के साथ दोनों देशों के बीची चीनी और एथेनॉल प्रौद्योगिकी की साझेदारी समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की। भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है, जबकि ब्राजील दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है। ब्राजील दो साल पहले तक चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक था, लेकिन अब ब्राजील चीनी के बदले एथेनॉल के उत्पादन को प्रमुखता दे रहा है।

प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यहां संवाददादाताओं से बातचीत में पासवान ने कहा, “ब्राजील की कृषि, पशुधन और आपूर्ति मंत्री टेरेजा क्रिस्टीना के साथ आए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज (गुरुवार को) दोनों देशों के उद्योग और प्रौद्योगिकी के बीच आदान-प्रदान को लेकर बातचीत हुई।”

पासवान ने बताया कि ब्राजील चीनी का प्रमुख उत्पादक देश है और चीनी से संबंधित प्रौद्योगिकी की साझेदारी के संबंध में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि बातचीत अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।