नए साल में हो जाएंगे ये बड़े बदलाव

404

नया साल शुरू आ बेहद कम समय रह गया है। ऐसे में आपको बता दें कि लेनदेन, इंश्योरेंस, जीएसटी सहित कई क्षेत्रों में नए साल से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और वित्तीय लेनदेन पर पड़ेगा, साथ ही जीएसटी दरों में बदलाव से कुछ उत्पाद महंगे हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या होगा महंगा…  

महंगा होगा बीमा प्रीमियम

एक फरवरी 2020 से जीवन बीमा पॉलिसी प्रीमियम के बदल जाएंगे।

 पॉलिसी मेच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी हो जाएगी।

पॉलिसी लेने वाले को गारंटीड रिटर्न का विकल्प भी मिलेगा।

यूलिप निवेशकों के लिए मिनिमम लाइफ कवर घट जाएगा।

एसबीआई में निकासी, कार्ड में बदलाव 

बैंक के सभी एटीएम और अन्य कैश निकासी सिस्टम के जरिये ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी आएगा।

इस कदम से धोखाधड़ी की आशंका कम हो जाएगी।

सबका विश्वास योजना बंद

एक जनवरी 2020 से सरकार सबका विश्वास योजना बंद करने जा रही है।

ई-बिलिंग

एक जनवरी से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए इसका ट्रायल शुरू हो रहा है, जो स्वैच्छिक होगा।

100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वालों के लिए यह ट्रायल एक फरवरी से शुरू होगा।

नए साल से एसी, फ्रिज के दाम बढ़ जाएंगे।

5 स्टार एसी, फ्रिज करीब 6 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है।

टीवी के दाम भी 15-17 फीसदी बढ़ सकते हैं।

जनवरी से स्नैक्स, नमकीन, फ्रोजेन फूड, केक, साबुन, बिस्कुट और नूडल्स भी महंगे हो सकते हैं।

मारुति, हुंडई सहित सभी कंपनियों ने 1 जनवरी से वाहनों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है।