पाकिस्तानी डाक सेवा को 10 वर्षो में 61 अरब रुपयों का नुकसान

546

पाकिस्तान की आधिकारिक डाक सेवा ‘पाकिस्तान पोस्ट’ को पिछले 10 वर्षो में 61 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। एक संसदीय समिति को शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई। पाकिस्तान के डाक सेवा मंत्रालय ने संस्था के प्रदर्शन के संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सीनेट की स्थायी समिति को बताया कि वर्ष 2008-2009 में 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो 2018-2019 तक बढ़कर कुल 61 अरब रुपये हो गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, समिति के अध्यक्ष सीनेटर मियां अतीक ने कहा कि पाकिस्तान पोस्ट की स्थिति पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) से अलग नहीं है। पीआईए सरकारी एयरलाइंस है, जो एक दशक से अधिक समय से भारी नुकसान का सामना कर रही है।

समिति ने डाक सेवा मंत्री मुराद सईद के साथ ही डाक सेवा सचिव की इस मौके पर अनुपस्थिति को लेकर भी रोष व्यक्त किया और घोषणा की कि वह इस मामले को सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी के साथ उठाएगी।