अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्केअवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

515

सदी के महानायक कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को अभिनय जगत के सबसे बड़े पुरस्कार-दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की.

जावड़ेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “दो पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. मैं दिल से उन्हें बधाई देता हूं.”

बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ से लोकप्रिय सिनेमा के ‘शहंशाह’ बने अमिताभ ने खुद को सफलतापूर्वक परिवर्तन किया. पांच दशकों के अपने करियर के दौरान भारतीय फिल्मों के सबसे मान्यता प्राप्त आइकन के रूप में उन्होंने विश्व में अपनी पहचान बनाई.

उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से की जिसमें सात नायकों में से एक वह भी थे. इसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ ‘आनंद’ में काम किया.