एंटिगा टेस्ट : चायकाल तक वेस्टइंडीज ने बनाए 3 विकेट पर 82 रन

361

मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में 28 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर से 215 रन पीछे हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। चायकाल के समय डैरेन ब्रावो 18 और रोस्टन चेज 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। ब्रावो ने अब तक 26 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जबकि चेज ने 26 गेंदों पर एक चौका लगाया है।

भारतीय टीम को उसकी पहली पारी में 297 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी की शुरूआत करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 के स्कोर पर जॉन कैम्पवेल (23) के रूप में लगा। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए।

मेजबान टीम ने इसके बाद 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरे विकेट के रूप में और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया।

ब्रावो और चेज ने इसके बाद चायकाल तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।