पाकिस्तानी पत्तनों पर पहुंच चुके भारतीय सामानों को उठाने की अनुमति मांगी

358

पाकिस्तान के नियोक्ता महासंघ (ईएफपी) ने सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तानी हवाईअड्डों या बंदरगाहों पर पहले ही पहुंच चुके सामानों को स्थानीय बाजारों तक पहुंचाने की अनुमति प्रदान करे।

  डॉन न्यूज की रविवार की रपट के मुताबिक, ईएफपी ने कहा है कि उसे आशंका है कि जीवन रक्षक दवाएं, जो भारत से कच्चे माल के रूप में या तैयार रूप में आयात की जाती हैं, बाजार से गायब हो सकती हैं। ईएफपी ने अनुरोध किया है कि नियमों में तबतक ढील दिया जाए जब तक कि आयात के लिए कुछ वैकल्पिक स्रोत की व्यवस्था न हो जाए।

ईएफपी के उपाध्यक्ष जकी अहमद खान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के निर्माताओं ने भारत संग सभी व्यापार निलंबित करने के सरकार के फैसले का पूरा समर्थन किया है।