अफगानिस्तान: आतंकी हमले में 2 की मौत

521

अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर रविवार को हुए एक आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हुए हैं। यह हिंसा उसी दिन हुई, जब सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू हुआ है। पूर्व में भी चुनावों के दौरान हिंसा और रक्तपात हो चुका है। भारत ने काबुल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। 

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘भारत आज काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कई बेगुनाह अफगान नागरिकों की मौत हुई है। भारत मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है।’ मंत्रालय ने कहा, ‘इस नृशंस हमले का उद्देश्य अफगानिस्तान में संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों को कमजोर करना था।’