कोहली: मैं ड्रेसिंग रूम में भी सभी का करता हूं सम्मान

512

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जोर देकर कहा है कि भारत के ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत अच्छा रहता है और सभी को अपना विचार सामने रखने की आजादी होती है। कोहली ने बताया कि, “डांटने वाला माहौल अब चेंज रूम में है ही नहीं। मेरी कुलदीप से भी उतनी ही दोस्ती है, जितनी धोनी से है। माहौल ऐसा है कि आप किसी से कुछ भी कह सकते हैं।”

कोहली ने कहा, “मैं खुद अब लोगों के पास जाकर कहता हूं-देखो ये गलतियां मैंने की हैं। तुम मत करना।”

कप्तान ने कहा कि वह खिलाड़ियों को अपने विचार रखने का मौका देने पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं लोगों को सशक्त बनाने में विश्वास करता हूं। मैं उन्हें अपने विचार रखने देता हूं और जब वे किसी प्रकार की परेशानी महसूस करते हैं तो मैं उनसे बात करता हूं।”

कोहली ने कहा, “मैं उनसे कहता हूं कि आप इस ओर बढ़ रहे हैं और आपको इस ओर जाना चाहिए। इस तरह की चीजें आपको करनी चाहिए। बाद आपको पछतावा होगा कि आपने पहले उन चीजों को ठीक क्यों नहीं कर ली। मैं नहीं चाहता कि आप अपने करियर के दो-तीन साल बर्बाद करें। आपने जो खेला है, आपको उससे ज्यादा आपको खेलना है।”

कोहली ने कहा कि उन्होंने अपने जिंदगी में असफलताओं से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में असफलताओं से बहुत कुछ सीखा है। बुरे वक्त ने मुझे ना केवल आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया बल्कि एक इंसान के तौर पर भी मुझमें सुधार हुआ। इससे मुझे खराब दौर की अहमियत सफलता से ज्यादा महसूस हुई। इससे मुझे लगा कि बैठकर सोचें कि अब क्या करने की जरूरत है और अपने लिए रोडमैप तैयार करें।”