एक बार फिर बम धमाके से दहला श्रीलंका, कोलंबो के पास हुआ ब्लास्ट

341

श्रीलंका में अब तक के हुए सबसे बड़े आतंकी हमले को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि एक और धमाका हो गया। दरअसल गुरुवार सुबह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 40 किमी. दूर बम धमाके की आवाज़ सुनाई दी गनीमत है कि किसी जानमाल के कोई हानि की खबर नहीं मिली है। फिलहाल अभीतक इस धमाके पर पुलिस का आधिकारिक बयान आना बाकी है।

आपको बता दें कि पिछले ही हफ्ते ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में कई जगहों पर 8 धमाके हुए थे, तभी से वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।  लेकिन अब एक बार फिर धमाके की खबर आने के बाद से लोग काफी परेशान है। फिलहाल बता दें कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है, जिसमें मरने वालों की संख्या 359 तक पहुंच गई है। श्रीलंका में हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ाई गई है और अभी तक करीब 58 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।