तमिलनाडु: करुप्पासामी मंदिर में भगदड़ से सात श्रद्धालुओं की मौत

342

तमिलनाडु के मुथियमपलयम गांव के एक मंदिर में रविवार को वार्षिक उत्सव के दौरान  उस वक्त भगदड़ मच गयी जब मंदिर में सालाना सिक्का वितरण समारोह हो रहा था। थुरईयुर से 45 किमी. दूर करुप्पासामी मंदिर में हुई इस भगदड़ के दौरान सात श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस ने बताया कि भगदड़ पुजारी के सिक्का बांटने के दौरान हुई जहां सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे। चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इस मंदिर में सिक्का एकत्र करने के लिए हर साल बड़ी तादाद में लोग उमड़ते हैं। इनकी मान्यता रही है कि इन सिक्कों को अपनी नकदी के साथ रखने से समृद्धि बढ़ती है। हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे।