Solar Ecilpse 2019: इस दिन पड़ रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जाने खास बात

503

नए साल की शुरुआत हो गयी है और इस साल यानि 2019 में तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे। सबसे पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी, 2019 को होगा जबकि इसके बाद इसी महीने यानि 21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा जो दिन के समय में लगेगा। हालांकि भारत में यह दोनों ही नजर नहीं आएंगे।

साल का पहला सूर्य ग्रहण 5 जनवरी 2019 दिन शनिवार पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या की अर्ध रात के बाद भोर में अर्थात 6 जनवरी दिन रविवार की सुबह लग रहा है। साल 2019 में तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे।

बता दें कि यह आंशिक सूर्य ग्रहण उत्तर-पूर्वी एशिया और उत्तरी पैसिफिक देशों में दिखाई देगा या अर्थात जापान, कोरिया, मंगोलिया, ताइवान और रूस व चीन के पूर्वी छोर के अलावा अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में भी यह ग्रहण दिखेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण 5 जनवरी की रात अर्थात 6 जनवरी की भोर में सुबह 04.05 बजे के लगभग शुरू होगा और 9.18 बजे खत्म हो जाएगा।