जम्मू एवं कश्मीर में विस्फोट, 4 पुलिसकर्मी शहीद

744

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट(आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। शहीद पुलिसकर्मी में एक सहायक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के गोल मार्केट बाजार में हुआ जहां तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक समय आतंकवाद और अलगाववादी राजनीति का केंद्र रहा सोपोर शहर श्रीनगर से 50 किलोमीटर की दूरी पर है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक(आईजीपी) मुनीर खान ने कहा, “धमाके में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए।”पुलिस ने कहा कि आईईडी को आतंकवादियों ने एक दुकान के समीप लगाया था, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला किस समूह ने किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तलाशी अभियान जारी है और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

अधिकारियों ने अलगाववादियों की ओर से बंद के आह्वान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार और सोपोर के अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए हैं।