हिमाचल में पहले 2 घंटे में 10 फीसदी से अधिक मतदान

819

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर गुरुवार को शुरू हुए मतदान के शुरुआती दो घंटों में 10 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। राज्य के 50 लाख से अधिक मतदाता एकल चरण में हो रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने को बताया, “ठंड और कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में हल्की गड़बड़ियों के बावजूद चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में किसी तरह की देरी की खबर नहीं है।”

इस बार चुनाव मैदान में 19 महिलाओं सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी दौड़ में 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।