यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब चौबीसों घंटे होगी निगरानी

134

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की अब चौबीसों घंटे निगरानी शुरू की जा रही है। ऐसे में अब आईसीयू या पैथोलॉजी लैब में स्टाफ को लंच या डिनर करना और ड्यूटी पर लापरवाही करना और भी मुश्किल हो जाएगा

चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक रेणु श्रीवास्तव वर्मा ने कहा, सभी 167 जिला अस्पतालों में दो कारणों से चौकसी बढ़ाई जा रही है- डॉक्टरों सहित सभी मेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी को सुनिश्चित करने और रोगियों के बीच झगड़े को कम करने के लिए।

निदेशक (प्रशासन)स्वास्थ्य विभाग राजगणपति आर. द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है, यदि कोई कर्मचारी सोता हुआ पाया जाता है तो संबंधित नोडल अधिकारी को सूचित किया जाएगा।

सभी अस्पतालों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से होगी।