जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों की हुई पहचान

166

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। जिनके संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर से हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित हैं और शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में पहचाने गए हैं।’

दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवाद में शामिल हो गए। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।