नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 102 नए मामले दर्ज़, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य

156

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 नए मरीज सामने आए जबकि 44 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 633 हो गई है। कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सीएमओ ने अपील किया कि शासन से जारी की गई गाइड लाइन का पालन करें।

जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पताल व लैब में जांच की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 871 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 102 नए मरीज सामने आए।

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रोन के पिछले वैरिएंट्स जैसे ही हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं।