CORONA VIRUS: यूपी में तीन गुना बढ़े कोविड के मामले

171

उत्तर प्रदेश में 10 दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। सोमवार को सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 262 हो गई, हालांकि उनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है। रविवार को, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के 38 सहित कुल 78 नए कोविड मामले सामने आए, जहां एक सरकारी आवासीय विद्यालय के छात्र और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। यह आंकड़ा इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, राज्य में हर 10 लाख की आबादी पर एक कोविड पॉजिटिव मरीज है। 30 दिसंबर 2022 को 47 एक्टिव केस थे और इस साल 15 मार्च को एक्टिव केस की संख्या 71 थी, जबकि सोमवार को यह बढ़कर 262 हो गई।