Chaitra Navratri 2023: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए महा अष्टमी-नवमी के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

364

इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रही है चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि पर ग्रह नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ बनी हुई है। आइए जानते हैं अष्टमी और नवमी तिथि पर पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में….

अष्टमी तिथि और शुभ योग

चैत्र नवरात्रि में महा अष्टमी 29 मार्च 2023 को पड़ रही है। अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 की शाम 7:02 से शुरू होगी और 29 मार्च 2023 रात 9:07 पर इसका समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को रखा जा सकता है।

नवमी तिथि और शुभ योग

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पूजन किया जाता है जिसे रामनवमी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। रामनवमी 30 मार्च 2030 को मनाई जाएगी। इसी दिन माता सिद्धिदात्री का पूजन भी किया जाता है। चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2030 रात 9:07 से शुरू होगी और 30 मार्च 2023 रात 11:30 पर इसका समापन हो जाएगा। वहीं, उदया तिथि के अनुसार 30 मार्च को रामनवमी मनाई जाएगी।