स्वदेश में निर्मित हुआ दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन

176

दुनिया के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन बनाने वाले देशों की सूची में भारत का नाम शामिल हो गया है। 12,000 हॉर्स पावर की क्षमता वाला ये रेल इंजन मेक इन इंडिया के तहत निर्मित है।

बता दें कि भारत समेत केवल 6 देश ही ऐसे हैं जो 12 हजार एचपी के इंजन बनाते हैं और भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में से है, जहां इतनी शक्ति वाले रेल इंजन बनते हैं। भारत के अलावा रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन ही 12,000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले रेल इंजन बनाते हैं।

अब तक देश में ऐसे 100 शक्तिशाली रेल इंजन बन चुके हैं और अब 800 इंजन और बनाए जायेंगे। दुनिया में पहली बार ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर केवल भारत ने ही डब्ल्यूएजी12 बी नामक इस शक्तिशाली रेल इंजन को दौड़ाया है।