सर्दियों में चेहरे के साथ-साथ हाथों का भी रखें खयाल

212

सर्दियों के दिनों में अक्सर हाथों की त्वचा रूखी और बेजान दिखाई देने लगती है ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को ट्राई कर आप अपने हाथों पर भी चेहरे वाला ग्लो ला सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जिसे अपनाने से आपके हाथों की सॉफ्टनेस बरकरार रहेगी और ड्राईनेस भी दूर होती है।

हाथों को सुंदर बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी पैक-

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर अपने हाथों पर 10 मिनट तक मसाज करें। इसके इस्तेमाल से ड्राइनेस खतम होगी और त्वचा कोमल बनेगी।

गुलाबजल, नींबू और ग्लीसरीन

हाथों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए गुलाबजल, नींबू और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर हाथों पर लगाएं। इसे लगाने से होथों की त्वचा में निखार आएगा।

ओटमील

ओटमील एक सेफ और इंस्टेंट नेचुरल क्लींजर होता है जिसे हाथों का रूखापन दूर करने के लिेए इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को सॉफ्ट बनाने का भी काम करता है।

शहद पैक

मिल्क क्रीम और शहद को मिक्स कर ब्यूटी पैक तैयार कर लें अब इस पेस्ट को हाथों में लगा लीजिए।

दही और केले का पैक

दही और केले को मिक्स कर हाथों पर लगा लें इससे हाथ मुलायम होता है टैनिंग की समस्या भी सही होती है।