दिल्ली: पिछले 100 सालों में दूसरी बार सबसे ठंडा रहा दिसंबर

678

दिल्ली में इस साल दिसंबर पिछले 100 सालों के दौरान दूसरी बार सबसे ठंडा रहा है। 1901 से 2018 तक सिर्फ चार मौकों पर दिसंबर का अधिकतम औसत तापमान 20 डिग्री से नीचे गया है। इस साल यह 26 दिसंबर तक 19.85 डिग्री है, जबकि 31 दिसंबर तक यह 19.15 डिग्री ही रह सकता है।

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रहा। वहीं, जम्मू में बीती रात पारा माइनस 10 और श्रीनगर में माइनस 5.6 डिग्री रहा, जो सीजन की सबसे ठंडी रात रही। उत्तराखंड में भी पारा शून्य से नीचे है।