Summer Skin Care: गर्मियों के दिनों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का खयाल

198

गर्मियाँ शुरू हो गई हैं और ऐसे में स्किन का खास खयाल रखना पड़ता है। वैसे तो स्किन केयर के लिए मार्केट में कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं गर्मियों में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें…..

दालचीनी होगी फायदेमंद

दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए भी लाभकारी होते हैं। गर्मी के दिनों में त्वचा पर पिंपल्स आ जाते हैं तो दालचीनी को पीसकर लगाने से फायदा होगा।

एलोवेरा

गर्मियों में स्किन केयर के लिए एलोवेरा को चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है ऐसे में नींबू और एलोवेरा को साथ में मिक्स कर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है।

रोज वाटर करें स्प्रे

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट करने और फ्रेश रखने के लिए रोज वाटर स्प्रे करना चाहिए। अगर आप बाजार का रोज वाटर नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर स्प्रे बोतल में रख लें। बेहतर रिज़ल्ट के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर रोज वाटर स्प्रे जरूर करें।