प्रधानमंत्री मोदी आज काशी को देंगे 28 परियोजनाओं की सौगात

217

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह काशीवासियों को 1780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी तकरीबन पांच घंटा काशी में रहेंगे। सुबह तकरीबन 10 बजे लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वल्र्ड टीबी समिट पर आधारित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वह संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे।