गर्मियों के दिनों में बेल के शर्बत का करें सेवन, होंगे ये अनोखे फायदे

49

गर्मियाँ शुरू हो गईं हैं और इन दिनों कब्ज, पेट फूलना, मरोड़, डायरिया, बवासीर, मल में खून आना जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं अक्सर देखने को मिलती है। पेट की समस्याओं में सबसे आम समस्या कब्ज की होती है, दरअसल पेट साफ नहीं होने से आंतों के अंदर विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते रहते हैं। आइये जानते हैं पेट की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले खास फल बेल के बारे में…..

बेल से होने वाले फायदे…

पेट होता है साफ

बेल के सेवन से आपको कब्ज, मरोड़ या दस्त जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

पाचन में करता है मदद

बेल के सेवन से खाना पचाना आसान होता है और अपच जैसी समस्या दूर होती है।