आज से शुरू हुआ पवित्र माघ माह, इन शुभ योगों में शुरू कर सकेंगे सभी कार्य

169

समस्त मासों में पवित्र मास माघ आज से आरंभ हो रहा है। इस माह की शुरूआत शनिवार के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा ऐंद्र योग सहित कई शुभ योगों में हो रही है। मान्यता है कि इस माह में भगवान कृष्ण की आराधना की जाती है साथ ही स्नान आदि कार्य के लिए भी यह माह बेहद शुभ माना जाता है। माघ में हिंदू धर्मावलंबी पवित्र सरोवरों और नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करते हैं।

माघ महीने में आएंगे ये पर्व

इस माह में कई पर्व व शुभ योग भी बन रहे हैं जिनमें माघ संकष्टी चतुर्थी, मकर संक्रान्ति व मौनी अमावस्या आदि प्रमुख हैं। 10 जनवरी को माघ संकष्टी चतुर्थी, 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति, 18 जनवरी को षटतिला एकादशी व्रत, 21 जनवरी को मौनी अमावस्या, 25 जनवरी को बसंत पंचमी, 28 जनवरी को सूर्य सप्तमी पर्व आएंगे।

इस माह 22 जनवरी 2023 को ही गुप्त नवरात्रि भी आरंभ होगी।

इस माह में आएंगे ये शुभ योग-संयोग

पंचांग के अनुासर 8 जनवरी और 5 फरवरी को रवि पुष्य योग रहेगा। इसी प्रकार 8, 10, 18, 26, 30 जनवरी तथा एक एवं पांच फरवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। 18, 27 जनवरी को अमृतसिद्धी योग रहेगा। इसी प्रकार 14, 24, 25, 27 तथा 30 जनवरी, 3 व 4 फरवरी को रवि योग रहेगा।