यूपी: पिछले 5 सालों में एनकाउंटर में मारे गए 168 अपराधी

81

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘अपराधियों पर शिकंजा कसने और उन पर लगाम लगाने’ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बार फिर सराहना की है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2017 से अब तक 168 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश पर 75 हजार से पांच लाख रुपये तक का इनाम था।

पुलिस ने 20 मार्च, 2017 से 20 नवंबर, 2022 तक गिरफ्तार किए गए 22,234 अपराधियों में से 4,557 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि गोलीबारी के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी मारे गए, जबकि 1,375 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं। उन्होने आगे कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 2017 से गिरोह के सरगनाओं और माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है। इसमें विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आयुक्तालय और जिला पुलिस की पुलिस भी शामिल रही है।

यूपी एडीजी ने कहा कि सबसे ज्यादा 64 अपराधी मेरठ जोन में मारे गए और गिरफ्तारियां भी सबसे अधिक (6,494) हुईं। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट भी लगाया और उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया।