यूपी के 35 शहरों में खुलेगी मातृ एवं शिशु विंग

120

उत्तर प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 35 शहरों में खास योजना मातृ एवं शिशु विंग खोलने की है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘राज्य में मातृ और शिशु मृत्यु दरों को कम करने के लिए नई यूनिटों की योजना बनाई है।’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इनमें से प्रत्येक विंग में परीक्षण उपकरण और नवजात के लिए 100 बेड होंगे। कार्य के प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्त कार्यबल लगाया जाएगा। इस प्रक्रिया में डॉक्टरों सहित 1,750 कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इस पर होने वाले खर्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से वहन किया जाएगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि ये इकाइयां शहरों में बड़े केंद्रों पर भार कम करेंगी और मरीजों को बेहतर केंद्र तक ले जाने में होने वाले समय की बबार्दी को भी रोकेंगी। अधिकारियों ने कहा कि हर साल राज्य में अनुमानत: 55 लाख महिलाएं बच्चों को जन्म देती हैं। उनमें से एक महत्वपूर्ण संख्या पूर्व या प्रसवोत्तर जटिलताओं से पीड़ित है। एक छोटी सी गलती से मौत भी हो जाती है।