Bank Strike: इस दिन है बैंकों की हड़ताल, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम

189

अगर आपको भी बैंक से जुड़े हैं तो आप जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 19 नवंबर, 2022 को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है ऐसे में बैंकिंग से जुड़े सारे काम ठप हो सकते हैं।

बता दें कि बैंकों की यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से बुलाई जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल के संबंध में नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सूचित किया गया था कि सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाना चाहते हैं।

यह हड़ताल 19 नवंबर को होगी और उसके अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक दो दिन बंद रहेगी। ऐसे में आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में कैश खत्म हो सकता है। इसलिए अगर आपको नकद रुपयों की जरूरत है तो 18 नवंबर को ही निकाल लें।