दीपावली के मौके पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दर्शन कर संतों से की मुलाकात

214

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भव्य दीपोत्सव के मौके पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे जहां सुबह प्रातः हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया। साथ ही हनुमानगढ़ी के सरपंच संतराम दास समेत अन्य संतों से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किये और जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिए भी आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के आभारी हैं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में 6 वर्ष पूर्व अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी। रविवार को उस दीपोत्सव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अयोध्यावासियों को उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। आज दीपावली पर पूरे प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा अयोध्या दीपोत्सव में जो असंख्य दीपक प्रज्ज्वलित किये गए, वे देश,प्रदेश और अयोध्या के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके साथ देश की, सनातन हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं, उस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए दीपोत्सव पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।