Karwa Chauth 2022: 13 या 14 अक्तूबर कब है करवा चौथ का पर्व? जानें शुभ मुहूर्त

253

फ़ेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है जिसमें धनतेरस और दिवाली के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाएं जाएंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। यह त्योहार विशेषतौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। शुक्र के अस्त होने और चतुर्थी तिथि के चलते करवा चौथ व्रत की तारीख में मतभेद है। ऐसे में करवा चौथ की तिथि कुछ लोग 13 तो कुछ 14 अक्तूबर को मनाने की बात कह रहे हैं। आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत मनाने की सही डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में….

कौन से दिन पड़ रहा है करवा चौथ

हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है।
इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि 13 अक्तूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 14 अक्तूबर को रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
क्योंकि व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर ही होता है ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्तूबर 2022 को ही मनाया जाएगा।

करवा चौथ चतुर्थी तिथि 2022

चतुर्थी तिथि आरंभ- 13 अक्तूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट पर
चतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्तूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार 13 अक्तूबर 2022 को करवा चौथ पर पूजा का सबसे अच्छा मुहूर्त शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
अमृतकाल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक