Dark Circle से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

186

महिला हो या पुरुष डार्क सर्कल्स की समस्या किसी को भी हो सकती है। लगातार फोन देखने, बहुत देर तक पढ़ना या कंप्यूटर की स्क्रीन में लगातार काम करने की वजह से काले घेरों (Dark Circles) की समस्या हो जाती है। इसी के साथ अच्छी नींद न लेना, किसी तरह की एलर्जी, खून की कमी और धुम्रपान आदि के चलते भी डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। आज हम आपको डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे …….

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय …..

बादाम और जैतून का तेल

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच बादाम का तेल लें और उसमें आधा चम्मच ही जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें।
अब इस मिश्रण को आंखों के नीचे उंगलियों को हल्के हाथ से घुमाते हुए लगाएं। रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह आंखें धो लें।

ग्रीन टी

ग्रीट टी बैग्स आंखों को ठंडक देने का काम करते हैं साथ ही डार्क सर्कल्स भी दूर करते हैं।
पानी में ग्रीन टी बैग्स को डुबाएं और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
इसके बाद 10 से 15 मिनट तक टी बैग्स को दोनों आंखों के ऊपर रखे रहने दें।

आलू

डार्क सर्कल हो या पफी आइज की परेशानी कच्चे आलू को घिस कर आंखों पर 10-12 मिनट लगाए रखने के बाद हटा लें और आँखों को धो लें।
आलू के रस को रुई में भिगोकर आँखों पर रखें।

खीरे का रस

खीरे का रस, खीरा कद्दूकस करके या फिर कुछ देर खीरे के टुकड़ों को आंखों पर रखने पर भी फायदा मिलता है।
इससे आंखों की सूजन, पफीनेस और कालापन दूर होता है।