Suzuki की Katana मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉंच, जाने कीमत

234

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल कटाना को लॉन्च कर दिया है। सुजुकी इंडिया के मौजूदा लाइनअप में यह एकमात्र 1000cc की पेशकश है जिसकी कीमत 1361000 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं सुजुकी कटाना के खासियत के बारे में…..

Suzuki Katana में मिलेंगे ये फीचर्स

सुजुकी कटाना में एक स्क्वायर एलईडी हेडलाइट एलईडी डीआरएल दी गई है।
सुजुकी कटाना को 999cc इनलाइन-चार सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर से पॉवर मिलती है, जो 149bhp और 106Nm का टार्क जनरेट करती है।
इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट और राइड-बाय-वायर सिस्टम भी दिया गया है।
कटाना में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर (एस), फ्यूल लेवल गेज, गियर मोड और इंजन टैम्परेचर जैसे कई फीचर दिए गए है।
सुजुकी कटाना के ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल रियर डिस्क शामिल हैं।
सुजुकी कटाना दो कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर में पेश किया गया है।
बाइक के लिए बुकिंग बहुत जल्द पूरे भारत में शुरू होगी।